चंडीगढ़ (नस) : महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहर वासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू कोरोना से मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय नहीं है। 21 प्रतिशत सकर्मण दर यह दर्शाती है कोरोना महामारी का प्रकोप चंडीगढ़ में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पिछले शुक्रवार को 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया और काफी दिन से रात का कर्फ्यू चल रहा है लेकिन इसके पश्चात भी संक्रमण की दर में कमी हुई, न मौतों के दर में कमी आई इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि लॉकडाउन में कर्फ्यू कोरोना को रोकने में अक्षम है। कोरोना के प्रकोप के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अस्पतालों में बैड की कमी, ऑक्सीजन की कमी, औषधि की कमी, वह टीकाकरण के दवाई की कमी, वेंटिलेटर की कमी और वॉलिंटियर्स की कमी दिल दहला देती है।