चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : सृजनात्मक लेखन के लिए रोज लिखना जरूरी है। चाहे एक पेज ही सही। इससे आपके लिखने की आदत विकसित होगी और सोच भी क्रिएटिव होगी। लेखिका शैलजा कौशल ने कुछ इसी अंदाज में पत्रकारिता और लेखन से जुड़े स्टूडेंट्स को लिखने के प्रति प्रेरित किया। एमसीएम डीएवी 36 कॉलेज द्वारा आयोजित विशेष ऑनलाइन सत्र में उन्होंने स्टडेंट्स से बात की। एमसीएम की ही पूर्व छात्र शैलजा ने कहा कि इस कॉलेज से जुड़ना गर्व की बात रही। जिसने न केवल ज्ञान दिया बल्कि चरित्र निर्माण भी किया।
सुखदर्शनपुर गौशाला में 12 सौ गायों को रखने की व्यवस्था
पंचकूला (ट्रिन्यू) : माधव गौशाला ट्रस्ट की ओर से गांव सुखदर्शनपुर में संचालित माधव गौशाला का उद्घाटन 14 जनवरी को वरिष्ठ प्रचारक एवं समाज सेवी प्रेमजी गोयल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया मौजूद रहेंगे जबकि अध्यक्षता स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विशेष अतिथि के रूप में मेयर कुलभूषण गाेयल, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग रहेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी वीरेंद्र गर्ग के अनुसार प्रसिद्ध गायिका सुषमा शर्मा गौमाता का गुणगान करेंगे। सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गौशाला के लिये नगर निगम से 4 एकड़ जमीन दस साल के लिये लीज पर ली गई है। यहां गौवंश के लिये चार शैड बनाये गये हैं। इस पर अब तक करीब 2 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं। गौशाला में 12 सौ गायों को रखने की व्यवस्था है। चारे के लिये एक शैड में व्यवस्था की गई है। गौवंश की देखभाल के लिये भविष्य में पशु चिकित्सक की भी व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, प्रदीप गाेयल, बृजलाल आदि मौजूद थे।