पंचकूला, 18 मार्च (ट्रिन्यू)
युवाओं को रचनात्मक कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर समाज हित के लिये कार्य करना चाहिये ताकि देश की तरक्की में उनका योगदान सुनिश्चित हो सके। यह बात भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी ने यहां माता मनसा देवी कम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग के रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि कही। आज दूसरे दिन पंजाब से आये मास्टर ट्रेनर एवं जिला प्रशिक्षण पर्यवेक्षक नरेश पठानिया ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, रक्तस्राव को रोकने, रक्त के प्रकार, घाव पर मरहम पट्टी करने, हड्डी टूटने पर प्राथमिक चिकित्सा आदि की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रास सोसायटी कुरूक्षेत्र के सचिव रणदीप श्योकंद ने प्रतिभागियों को खुश रहने के टिप्स बताये। इस मौके पर शिविर निदेशक संजीव धीमान, रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रशिक्षा सुपरवाइजर विजय कुमार, रिसोर्स पर्सन टेकचंद, सहायक अनिल कुमार, प्राध्यापिका सुनीता ढुल आदि मौजदू थे।