चंडीगढ़/पंचकूला, 10 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5 मामले रिपोर्ट हुए हैं। ये मामले सेक्टर 12,32, 42, 46 और पीजीआई कैंपस में सामने आए। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में भेज दिया गया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने 4 रोगियों को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया है। बीते 24 घंटों में डाक्टरों ने 1777 लोगों के सैंपलों की जांच की जिनमें से 12 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।
पंचकूला 4 और पॉजिटिव
पंचकूला (ट्रिन्यू) : यहां आज कोरोना पॉजिटिव 4 नये केस सामने आये हैं। इनमें तीन केस सेक्टर 26 और एक सेक्टर 20 का है। जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हो गई है। सोमवार को 671 लोगों के सैंपल लिये गये।
मोहाली : 9 केस, 4 हुए स्वस्थ
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 4 मरीजों ने कोविड को मात दी है। मंगलवार को कोविड के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिले में अब 47 मामले एक्टिव हैं।