चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट फॅार सेवा के माध्यम से बृहस्पतिवार को पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने 58 रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित किया। स्टूडेंट फॅार सेवा के प्रांतीय संयोजक कुलदीप पंघाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में स्टूडेंट फार सेवा की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ब्लड बैंकों कहीं भी रक्त की कमी ना हो। उन्होंने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोविड की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी जिसके चलते युवा अगले कुछ दिनों तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे इसलिए पंजाब विश्वविद्यालय में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि अब हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि हम सभी एक मई से होने वाले वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाएं व इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान अवश्य करें।