पंचकूला, 11 अक्तूबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में पंचकूला के समस्त अग्रवाल समाज की ओर से मिलकर मनाए जा रहे राष्ट्रीय जयंती महोत्सव के तहत बुधवार को भी विशाल चिकित्सा शिविर जारी रहा। अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में आयोजित शिविर के दूसरे दिन 625 लोगों ने चैकअप कराया। इसके अलावा 53 महिलाओं ने स्वास्थ शिविर में मेमोग्राफी करवाई। संयोजक अमित जिंदल के अलावा बृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, विजय अग्रवाल, जगमोहन गर्ग, संजय सिंगला, प्रदीप गर्ग, मुकेश सिंगला, नितिन अग्रवाल, सुरिंदर गोयल ने बताया कि मेडिकल कैंप में देखरेख कर रहे चिकित्सकों की टीम में डा. रवि गर्ग न्यूरोसर्जरी, डा. बोधराज ठाकुर यूरोलॉजी, डॉ. प्राची जैन ईएनटी, डॉ. राजेंद्र मित्तल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, डॉ. विनीत गुप्ता डेंटल और डॉ हिमांशु गोयल आई स्पेशलिस्ट, डॉ. राजेश घिरा एमडी मेडिसन आदि चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का पूरा ध्यान रखा गया।
मेडिकल कैम्प की संजय सिंगला, प्रदीप गर्ग, मनोज गर्ग, राजेश बंसल, राजेश बिहारी गुप्ता ने अच्छी व्यवस्था की हुई थी। इस मौके पर विजय बंसल ने भी शिरकत की। इस मौके पर सुनीता गोयल, मंजू अग्रवाल, रूपाली जैन, अंजना अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान बुधवार को 53 महिलाओं ने मेमोग्राफी करवायी, वीरवार को भी मेमोग्राफी टीम मौजूद रहेगी।
अग्रसेन जयंती महोत्सव एक नयी मिसाल : ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संयोजक अमित जिंदल के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन कर पूरे भारत में नई मिसाल कायम की है। विशाल चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोग अपनी बीमारियों के टेस्ट निशुल्क करवा रहे हैं। महोत्सव में रक्तदान शिविर में तो पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया। रक्तदान शिविर में 641 लोगों ने रक्तदान किया। गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रकार के महोत्सवों का आयोजन अति महत्वपूर्ण है।