चंडीगढ़/पंचकूला, 11 सितंबर (नस)
ट्राईसिटी में आज कोरोना के 7 मरीज सामने आए हैं। कोविड संक्रमण की चपेट में शनिवार को चंडीगढ़ से जहां 4 मरीज आए वहीं पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड का 1 केस रिपोर्ट हुआ। यह संक्रमित रोगी पंचकूला जिले से बाहर का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूटी में 2 मरीज मनीमाजरा से, 1 मरीज सेक्टर 7 और 1 मरीज सेक्टर 8 से रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमितों में 3 महिलाएं जबकि 1 पुरुष शामिल है। 1 मरीज को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया। चंडीगढ़ में इस समय 28 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। मोहाली में कोविड के 2 केस आये हैं।
अम्बाला में 2 लोग संक्रमित
अम्बाला शहर (हप्र) : लगातार तीसरे दिन जिला में कोरोना महामारी से संक्रमित 2 नए मरीज सामने आए हैं। 57 वर्षीय प्रौढ़ महिला और 18 वर्षीय युवक शामिल है। शहजादपुर के गांव भड़ो की रहने वाली प्रौढ़ महिला को उपचार के लिए अम्बाला सिटी के अस्पताल में दाखिल कराया गया जबकि लक्की गार्डन अम्बाला कैंट के युवक को उपचार के लिए होम आइसोलेट किया गया है। बीते 24 घंटे में किसी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया। अब जिला में एक्टिव कोरोना मरीज बढक़र 13 हो गए हैं। महामारी के कारण अब तक जिला के 509 लोगों को मौत हो चुकी है ।