चंडीगढ़, 24 नवंबर (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ प्रशासन ने टेस्ट की दरों में कटौती की है। अब प्राइवेट लैब से भी यह टेस्ट करवाना सस्ता हो गया है। कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट की दर 1250 रुपये से घटा कर अब 900 रुपये कर दी गई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट अब 650 की जगह 500 रुपये में होगा। आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट छह घंटे बाद आती है। जबकि रैपिड एंटिजन टेस्टिंग में रिपोर्ट साथ ही आ जाती है। इसमें संक्रमण है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाती है। शहर में तीन प्राइवेट लैब एसआरएल, अतुल्य और एक अन्य लैब शहर में यह टेस्ट कर रही हैं।
इन्हें आईसीएमआर ने मंजूरी दी है।