मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 नवंबर (हप्र)
बुधवार को सेक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन्स में चंडीगढ़ पुलिस के 58वें स्थापना दिवस परेड के आयोजन के मौके पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के प्रयासों की सराहना की और उन्हें देश का पहला शहर बनने पर बधाई दी, जिसने तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में कदम उठाया है। उन्होंने पुलिस के ‘क्यूआर कोड प्रणाली’ और ‘साइबर स्वच्छता मिशन’ की भी तारीफ की।
उन्होंने तीन पुलिस थानों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुलिस स्टेशन-26 को 25,000 रुपए, पुलिस स्टेशन-11 को 15,000 रुपए और पुलिस स्टेशन-मौलीजागरां को 10,000 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, तीन अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के रूप में और दो को सर्वश्रेष्ठ बीट अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ पुलिस नागरिकों को बेहतर सेवाएं और अपराध-मुक्त वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इससे पूर्व कार्यक्रम में परेड का नेतृत्व डीएसपी ट्रैफिक धीरज ने किया, जिसमें चंडीगढ़ पुलिस की परेड टुकड़ियों ने 14 प्लाटून के साथ मार्च किया। इसके बाद घुड़सवार दस्ता, डॉग स्क्वाड, साइकिल दस्ता और विभिन्न वाहनों का प्रदर्शन किया गया।