मोहाली, 29 अगस्त (निस)
करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले में पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल में नेशनल हाईवे के साथ-साथ इंटरनल रोड बंद किए जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर रविवार को 12 बजे 2 बजे तक टोल प्लाजा व राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद करने का ऐलान था जिसके बाद उग्र हुए किसानों ने खरड़-लांडरां रोड, ऐयरपोर्ट रोड, सिंह शहीदां गुरुद्वारा लाइट प्वाइंट व मुल्लांपुर सिसवां बैरियर पर ट्रैक्टर ट्रॉली व सडक़ों पर दरिया बिछाकर चक्का जाम कर दिया। हालांकि इस जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा बंद नहीं की गई। एंबुलेंस व किसी मरीज को प्राइवेट वाहनों में लाने-लेजाने वालों को जाम से निकालकर भेजा जा रहा था।
किसानों ने दिखाई दरियादिली
जहां उग्र हुए किसानों द्वारा जाम लगाकर सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं किसानों ने दरियादिली भी दिखाई। किसानों द्वारा धूप में मोटरसाइकिलों पर जाम में फंसे बच्चों व महिलाओं को पानी पिलाया गया। वहीं बीते दिन हरियाणा पुलिस द्वारा करनाल में किए लाठीचार्ज दौरान जख्मी हुए किसान सुशील काजल की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि किसान मोर्चा के सोशल मीडिया पेज किसान एकता मोर्चा पर की गई है।
शंभू बैरियर हाईवे किया जाम
राजपुरा (निस) : बीते कल हरियाणा में रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने व दर्जनों किसानों को घायल करने के विरोध में आज पंजाब में किसान जत्थेबंदियों की ओर से नेशनल हाईवे बंद के चलते राजपुरा में भी किसान जत्थेबंदियों की ओर से धरना दे रोष प्रर्दशन किया गया व हरियाणा में किसानों पर डंडा चलाने का हुकम देने वाले एसडीएम व पुलिस अधिकारियों पर तुरंत बर्खास्त करने की मांग भी किसान नेताओं की ओर से कि गई। इस हाईवे जाम से शंभू बैरियर करीब सात किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी-लम्बी लाईने लग गई।