चंडीगढ़ पंचकूला, 27 जून (नस)
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 से एक कारीगर मालिक के स्टोर में रखी सेफ को कटर से काट कर उसमें रखा एक करोड़ रुपए का डेढ़ किलो सोना और तीन लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया। आरोपी फरार होने से पहले अपने तीन साथियों को कमरे में बंद कर गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान आकाश के तौर पर हुई है। वह पिछले डेढ़ साल से सेक्टर 23 निवासी आभूषण विक्रेता अनूप के पास काम करता था। वह मूल रूप से बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने चोरी हुए आभूषणों के साथ फरार हुए आकाश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
आभूषण विक्रेता अनूप ने पुलिस को बताया है कि सेक्टर 23 स्थित एससीओ 45 में तीसरी मंजिल पर एक कमरे में आभूषण बनाने का काम होता है। बीती रात आकाश ने दुकान पर काम करने वाले चार कारीगरों के साथ मिल कर वहां पार्टी की और कारीगरों को कुछ नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया। आरोपी कमरे से लाॅकर को घसीट कर वाॅशरूम तक ले गया। जहां उसने लाॅकर को गैस कटर से काटा और उसमें रखे आभूषण चोरी कर जाते समय मेन शटर का लाॅक लगा कर फरार हो गया। सुबह जब अन्य कारीगरों को होश और खुद को कमरे बंद पाया तो उन्होंने मालिक अनूप को काॅल कर बताया कि आकाश उन्हें बंद करके फरार हो गया है। सूचना पाकर अनूप मौके पर पहुंचा। उसने लाॅक खोल कर तीन कारीगरों को बाहर निकाला। उन्होंने देखा वाॅशरूम में लाॅकर टूटा हुआ था।