पंचकूला/रायपुररानी, 13 नवंबर (हप्र/निस)
पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने चोरी की गाड़ियों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गाड़ियां और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार पीएसआई प्रवीण कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पिछले कुछ समय से पंचकूला क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ियाें की चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। इसके बाद पुलिस ने इन घटनाओं पर नजर रखने के लिए मट्टावाला मोड़ और त्रिलोकपुर मोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद फॉर्च्यूनर और एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी मट्टावाला मोड़ से रायपुररानी की ओर तेज़ी से आ रही है। इसके बाद उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने इन गाड़ियों को नाके की ओर बढ़ते देखा और तुरंत अपने साथियों को सूचित किया।
इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी चलाने वाले ने अचानक मुड़कर भागने की कोशिश की, जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और साथ ही फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस दौरान नाके पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से स्कॉर्पियो को रोका गया और दो आरोपी पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में से ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को मनोज बताया, जबकि कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने राकेश नाम बताया। राकेश के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई, जिसकी मैगजीन खाली पाई गई। हालांकि, फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंचकूला से फॉर्च्यूनर चोरी की थी। घटनास्थल से पकड़ी गई गाड़ियों पर विभिन्न राज्यों के नंबर प्लेट लगे थे, जो उनकी संदेहास्पद गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की फायरिंग और टक्कर के कारण एक सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा, जिसकी खिड़की पर गोली के निशान पाए गए। बाद में थाना प्रबंधक सुखबीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में घायल आरोपी मनोज को प्राथमिक चिकित्सा के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल से साक्ष्य लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।