चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑटो और टैक्सी चालकों को चेतावनी दी है कि वह लोग रेलवे स्टेशन के भीतर अथवा प्लेटफार्म पर नहीं आयेंगे। उन्हें चेतावनी दी गई है कि यात्रियों को लुभाने के लिए अगर वह लोग ट्रेन के आसपास अथवा प्लेटफार्म पर आयेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में करीब 8 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है। इन्हें दो-दो हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई। अधीक्षक का कहना था कि जैसे ही कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचती है ऑटो एवं टैक्सी चालक प्लेटफार्म पर सवारियों की तलाश में पहुंच जाते हैं। ऐसे में ट्रेन से उतरने वालों को तो तकलीफ होती है, साथ ही यह लोग धक्का-मुक्की भी करते हैं। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ और जीआरपी इनसे सख्ती से निपट रही है।