चंडीगढ़ /पंचकूला( नस) :
स्मार्ट और पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक स्मार्ट सिटी की रीढ़ हैं और चंडीगढ़ को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनने के लिए सभी सरकारी पहलों और प्रोग्राम्स के साथ साथ लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है। यह बात चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण निदेशक व मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई ने रविवार को गांव खुड्डा अलिशेर में आयोजित गो ग्रीन गो सोलर जागरुकता शिविर का उद्घाटन करते हुए कही। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस प्रोग्राम का आयोजन चंडीगढ़ के पर्यावरण विभाग की ओर से शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, खुड्डा अलिशेर के यूथ क्लब व सुखमणि सोसाइटी तथा पंजाब यूनिवर्सिटी के इग्नू सेंटर की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया था।