मोहाली, 18 जून (निस)
मोहाली शहर के एंट्री प्वाइंट पर स्थित बलौंगी पुल को डबल करने की मांग उठ रही है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने इस मामले को लेकर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) को पत्र भी लिखा है। ध्यान रहे कि खस्ता हाल पुल से रोजाना लोगों को परेशानी होती है। बारिश होने पर स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। पुल पर आए दिन सड़क हादसों में लोग घायल हो रहे हैं। मेयर ने पत्र में लिखा है कि पुल की हालत खस्ता हो चुकी है जबकि इस सड़क से भारी ट्रैफिक गुजरता है। इस पुल को डबल लेन करने के लिए नए सिरे से बनाया जाए। मेयर ने कहा है कि शमशान घाट के नजदीक पटियाला की राव नदी पर बनाया गया यह पुल काफी पुराना है। मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक होने के चलते सामान आने व ले जाने के लिए बड़े वाहन आते हैं जिससे पुल की हालत काफी खराब हो गई है। इस पुल के दोनों सिरों पर फोर लेन सडक़ है। इस पुल को भी डबल करने की बहुत जरूरत है। जल्द से जल्द उक्त पुल का निर्माण किया जाए।