पंचकूला, 3 मई (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ से पंचकूला के एंट्री प्वाइंट का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया गया है। हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला के एंट्री गेट के पास खाली पड़ी जगह की रेनोवेशन करते हुए सफाई करने के बाद हरे-भरे पौधे लगाये जा रहे हैं। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले लंबे समय से एंट्री प्वाइंट गंदा पड़ा था। आने वाले लोगों को शहर की तस्वीर एंट्री प्वाइंट से दिखती है। इसलिये इसे हरा-भरा किया जा रहा है। यहां औषधीय पौधे लगाये जायेंगे और नीचे हरी घास लगाई जाएगी। इसके अलावा आइ लव पंचकूला का साइन बोर्ड भी लगाया गया है। गोयल ने कहा कि एंट्री प्वाइंट के पास जो सड़क खस्ता हालत है उसकी रिकारपेटिंग भी जल्द शुरु करवा दी जाएगी। मेयर ने कहा कि सौन्दर्यकरण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपने शहर को प्यार करें और इसे साफ- सुथरा रखने में अहम भूमिका निभायें। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रवेश द्वारों का प्राथमिकता के आधार पर सौन्दर्यकरण किया जायेगा।
अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें : मेयर
मेयर कुलभूषण गोयल ने लोगों से आग्रह किया कि वे शहर में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें ताकि पेड़-पौधे लगा कर हम भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण प्रदान करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक या दो दिन की नहीं होनी चाहिये अपितु इसे निरन्तर अपनाएं। उन्होंने कहा कि गन्दगी स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है, इसलिये हमें अपने घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिये।