एस. अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 2 नवंबर
आगामी 4 नवंबर को होने वाले पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन के निवास पर शनिवार को दोपहर 12 बजे और सायं चार बजे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दो बार बैठक हुई, जोकि किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। बैठक में कांग्रेस के सभी पार्षद उपस्थित हुए। सूत्रों का कहना है कि एक महिला पार्षद खुद को डिप्टी मेयर बनाने के लिए अड़ी रहीं जिससे बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की ओर से नगर निगम पंचकूला के नेता प्रतिपक्ष सलीम और पार्षद संदीप सोही के नाम करीब-करीब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तय माने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधायक चंद्रमोहन के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन बंसल भी मौजूद रहे। चंद्रमोहन ने एक -एक पार्षद की राय जानी। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर कांग्रेसियों की जीत निश्चित करने के लिए चंद्रमोहन पूरी तरह डटे हुए हैं।
महिला पार्षद मांग रही है डिप्टी मेयर का पद
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस से एक महिला पार्षद डिप्टी मेयर का पद मांग रही हैं। कांग्रेस में अभी तक उस महिला पार्षद समेत 10 पार्षद हैं। सूत्रों का कहना है कि महिला पार्षद को मनाने के लिए कांग्रेसियो के प्रयास जारी हैं।
जजपा के पार्षदों पर डाले जा रहे हैं डोरे
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर कब्जा जमाने के लिए जजपा के दोनों पार्षदों पर कांग्रेसी और भाजपाई डोरे डाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जजपा पार्षद डिप्टी मेयर के पद को लेकर सौदेबाजी कर सकते हैं। वह किस दल को समर्थन देंगे या नहीं देंगे यह भविष्य के गर्त में है।
भाजपा में जय कौशिक और सोनू बिड़ला के नामों की चर्चा
विधानसभा चुनाव हार चुकी भाजपा अब पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कोई चूक नहीं करेगी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से जय कौशिक और सोनू बिड़ला के नाम सीनहयर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चर्चा में चल रहे हैं। सोनू बिड़ला का नाम आगे बढ़ा कर भाजपा एससी समाज की वोट पर निशाना साध रही है।