मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 अप्रैल (हप्र)
आर्थिक संकट से अक्सर जूझने वाले नगर निगम में अकसर पार्षदों के स्टडी टूर पर सवाल उठते रहे हैं। आज निगम में मेयर की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में स्टडी टूर के लिए लगभग 12 लाख के बजट को मंजूरी दे दी गई। यह स्टडी टूर मेयर और कमेटी की चेयरपर्सन समेत पार्षदों का है। सेनीटेशन प्रोजेक्ट के अध्यन
पर आधारित यह स्टडी टूर रायपुर, छत्तीसगढ़ से चंडीगढ़ के लिए बताया गया। इससे पूर्व सेनीटेशन को लेकर स्टडी टूर होते रहे हैं, लेकिन इसका शहर को कोई लाभ नहीं हो सका है।
दिसंबर 2019 में भी स्टडी टूर का प्रोग्राम बना था तब भारी विरोध के बाद इसे रद्द करना पड़ा था। भविष्य में निगम के राजस्व की संभावना तलाशे जाने की दिशा में मेयर सरबजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक के दौरान सबसे अहम जो बात सामने आई उसमें चर्चा के दौरान राजस्व उत्पन्न करने के लिए कर्मिशयल वाहनों के लिए एंट्री कर लागू करने की संभावना तलाशने का निर्णय लिया। फायर उपकरणों की खरीद के लिए 22.45 अनुमानित बजट का एजेंडा पारित किया गया।