नगर संवाददाता
पंचकूला/चंडीगढ़, 15 नवंबर
पंचकूला में दीपावली के दिन शनिवार को सकेतड़ी गांव के पास बनी सैकड़ों झुग्गियां आग की चपेट में आने से स्वाह हो गयी। झुग्गियों में रह रहे करीब 250 लोग बेघर हो गए। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परंतु बेघर हुए लोग दीपावली का जश्न मनाने की बजाये मातम मना रहे थे। यह आग दोपहर को एक झुग्गी में लगी, फिर देखते ही देखते आग लपटों ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों से आसमान में ऊंची लपटें उठने के साथ ही चारों ओर धुएं के बादल छा गये। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिलने के करीब आधे घंटे की देरी से फायर टैंडर मौके पर पहुंचे, तब तक झुग्गियां राख में तबदील हो चुकी थीं। और जो फायर टैंडर मौके पर पहुंचा भी तो उससे पानी का छिड़काव नहीं हुआ जिसे देखते हुए मनीमाजरा दमकल विभाग से मदद ली गई। इस देरी के चलते 50 से ज्यादा परिवारों की झुग्गियां जल चुकी थीं। बिस्तरे, बर्तन, कपड़े, नकदी, लकड़ी के बाक्स, बैड और अन्य सामान जल गए। पल भर में बेघर हुए लोगों के पास सिवाए पछतावे के आंसुओं के कुछ शेष नहीं बचा। इस घटना में उनकी नकदी जलने की भी खबर मिली।
आग में अपने आशियाने को स्वाह होते देखकर लोगों की चीखपुकारें सुनते ही ग्रामीणों ने लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। झुग्ग्यिों को बुझाने का भी प्रयास हुआ, लेकिन आग तेज होेने की वजह से आग विकराल होती चली गई। कांग्रेस के नेता अनिल ने भी वहां पहुंच कर मदद की। उनका कहना था कि दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचने में जितना विलंब हुआ, आग उतना तेजी के साथ फैलती चली गई। शिरडी साईं सेवा समाज के प्रबंधक अनिल थापर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को राहत पहुंचाने में मदद की। समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने झुग्गियों के जलने के बाद पीड़ित परिवारों को अनाज और कपड़े दिए। झुग्गियों में दीपावली को लगी आग के बाद हरियाणा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रंजीता मेहता शाम को ही मौके पर पहुंच गई।
पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने प्रभावितों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास के लिए इन्हें रहने के लिए स्थायी रूप से उचित स्थान दिया जाए ताकि झुग्गी झोपड़ियों की समस्या को खत्म किया जा सके।
चंडीगढ़ में कई जगह आग लगने की घटनाएं
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : यूटी प्रशासन की तरफ से शहर में पटाखे चलाने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद शहर में कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। इनमें से कोई जानी नुकसान होने से बच गया, परन्तु माली नुकसान बहुत हो गया है। दीपावली की रात को हल्लोमाजरा स्थित कबाड़ी बाजार में आग लग गई। जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची। गांव फैदां में स्थित कपड़े के सामान के गोदाम में रात 11 बजे के करीब अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने रात 11 बजे से ले कर सुबह 7-8 बजे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस के इलावा मनीमाजरा, कलाग्राम समेत शहर में ओर कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं घटीं हैं। सेक्टर 17 और मनीमाजरा फायर स्टेशन अधिकारी जगतार सिंह संधू ने बताया कि दीपावली पर कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिस पर काबू पा लिया गया।
दिवाली की रात जीरकपुर में 10 जगह लगी आग
जीरकपुर (निस) : दीवाली की रात को जीरकपुर तथा आस पास के इलाकों में 10 विभिन्न स्थानों पर आग लगने की घटनायें हुईं। इस दौरान शहर में सब से बड़ी घटना स्थानीय भबात गांव के शिवा एन्कलेव में हुई, जहां एक घर में आग लग गयी, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को 10 गाड़ियों को पानी का प्रयोग करना पड़ा। इसके अलावा पीरमुछल्ला क्षेत्र में डम्पिंग ग्राउंड में पड़ी लड़की को आग लग गयी, जहां आग के बीच 10 गायें फंस गयीं, जिस बारे पीरमुछल्ला क्षेत्र के नेता गुरसेवक सिंह पूनिया की सूचना पर दमकल विभाग ने आग बुझा कर गाओं की जान बचायी। आग पर काबू पाने के लिए 2 फायर टैंडर लगाए गए। इस दौरान वीआईपी रोड और जैपुरिया मार्केट में आग लगी, इस के अलावा मोतिया रायल सिटी के फ्लैट में आग आग लगी, जिसको फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया गया, बिग बजार रोड, लोहगढ़ स्थित बूढ़ा दल स्कूल के नज़दीक, शिष्या हिल सोसायटी वीआईपी रोड, जैपुरिया सोसायटी और मार्कफैड सोसायटी में शोरूम में आग लगने की घटनाएं हुईं। फायर अफसर राजीव कुमार ने बताया कि इन घटनाओं में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ।