मोहाली, 5 नवंबर (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के झंजेड़ी कैंपस ने सैशन 2025-26 के लिए 25 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत तीन हजार से अधिक विद्यार्थी स्कॉलरशिप प्राप्त कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस स्कॉलरशिप की औपचारिक शुरुआत पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद द्वारा की गयी । सीजीसी ग्रुप के चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि जोश स्कॉलरशिप द्वारा 2021 में 400 छात्रों को पांच करोड़ रुपये का लाभ हुआ, साल 2024 में यह स्कॉलरशिप 12 करोड़ तक पहुंच गई, अब 2025 सेशन के लिए, जोश स्कॉलरशिप 25 करोड़ के साथ अपने चरम पर पहुंच गई है। जहां हजारों विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम उच्च शिक्षा का रास्ता खुला है। झंजेड़ी कैंपस के एमडी अर्श धालीवाल ने कहा कि जोश स्कॉलरशिप एक छात्र के लिए सिर्फ एक वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने को एक नई उड़ान देने के साथ-साथ सर्वोत्तम मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जोश स्कॉलरशिप एक वर्ष के लिए न होकर छात्र की डिग्री पूरी होने तक जारी रहेगी।