चंडीगढ़/पंचकूला, 18 मई (नस)
हाल ही में डड्डूमाजारा स्थित डंपिंग ग्राउंड में छोटे बच्चों के कचरा बीनने का मामला प्रशासक वीपी सिंह बदनोर तक पहुंच चुका है। युवसत्ता ने डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में छोटे बच्चों के कचरा बीनने के मामले में नगर प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को पत्र लिखा है। डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी को युवसत्ता द्वारा कचरा बीनते बच्चों की फोटो और तथ्य भेजे जाने के बाद इसे आधार बनाते हुए नगर प्रशासक को पत्र लिखा गया है।
युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा की ओर से लिखे पत्र में निगम के एमओएच विंग की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। कहा गया कि एमओएच विंग को बकायदा सूचित किए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छोटे बच्चे इस कोरोनाकाल में कचरे के ढेर में कूड़ा बीन रहे है जो ना केवल उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक है बल्कि यह बाल श्रम को भी बढ़ावा दे रहा है। पत्र में यहां तक कहा गया है कि हमें एमओएच विंग से कोई उम्मीद नहीं है।