मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 अक्तूबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। चंडीगढ़ में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42 में 188 युवाओं को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति
पत्र दिए।
पुरी ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना की और कहा कि सरकारी भर्ती में भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने में केंद्र सरकार जुटी है।
पुरी ने प्रधानमंत्री के ‘अमृत काल’ के विकासात्मक दृष्टिकोण का भी समर्थन किया। इस अवसर पर पंजाब और चंडीगढ़ के पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा और पंजाब की डाक सेवाएं निदेशक पद्मा गंधा मिश्रा भी उपस्थित थे।