मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 नवंबर (हप्र)
आगामी 16 नवंबर को 8 वर्ष बाद हो रहे चंडीगढ़ क्लब के प्रेजिडेंट व वाइस प्रेसिडेंट के साथ-साथ 8 एग्जीक्यूटिव मेम्बर के चुनाव होंगे। इसको लेकर शहर में राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ क्लब के चुनाव में प्रधान पद के लिए नरेश चौधरी, सुनील खन्ना व एडवोकेट चहल ने दावेदारी पेश की है। इसके अलावा 20 कैंडिडेट्स में से 8 एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स को चुना जाएगा।
गौरतलब है 7300 मेम्बर्स कुल 10 पदाधिकारी चुनेंगे । चुनाव में 60 प्रतिशत के आसपास मेम्बर्स वोट करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बार की विशेषता है शहर के कई जानेमाने चेहरों के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें सीए रचित गोयल, नॉमिनेटेड काउंसलर आरएस बेदी के बेटे विक्रम बेदी, कराफेड के चैरयमन हितेश पूरी के बेटे सीए शिवम पुरी के नाम शामिल हैं।