चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत और संकल्प का होना जरूरी है और चंडीगढ़ की एंजल कौशल ने इसे सच कर दिखाया है। अपने पहले ही प्रयास में, एंजल ने राजस्थान सिविल जज कैडर परीक्षा में 33वां रैंक हासिल कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे चंडीगढ़ का नाम रोशन किया है। एंजल की इस सफलता से उसके परिवार और दोस्तों में गर्व का माहौल है। एंजल के पिता रजनीश कौशल सेक्टर 17 स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्होंने गर्व से कहा कि एंजल बचपन से ही मेहनती रही है और उसका सपना था कि एक दिन वह जज बनेगी।
एंजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पटियाला से पूरी की और बीए, एलएलबी महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना, अम्बाला से की। मूल रूप से पटियाला निवासी और वर्तमान में सेक्टर 27-सी, चंडीगढ़ में रहने वाली एंजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु एडवोकेट आर. वर्मा को दिया।