चंडीगढ़, 28 जनवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के मकानों में किए गए जरूरी बदलाव को नियमित कराने के लिए अलाॅटी बृहस्पतिवार को पंजाब राजभवन पहुंचे व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मिले।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निर्मल दत्त ने किया। इस दौरान वह हजारों आवासियों के हस्ताक्षरों से युक्त चिट्ठियां भी लाये जो केन्द्रीय गृह मंत्री के नाम लिखी गई थीं। वे चिट्ठियां प्रशासक बदनोर को सौंपी गई। उन्होंने प्रशासक से मांग की कि दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी सीएचबी के घरों में जो जरूरत अनुसार बदलाव या अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन कर रखी है, उसका एक कमेटी बनाकर वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। एक ही बार फीस लेकर सभी बदलाव नियमित किए जाएं जिससे उन्हें रोज-रोज सीएचबी नोटिस न झेलने पड़ें।
मालिकाना हक भी मिले आवासियों को
निर्मल दत्त ने बताया कि चंडीगढ़ में लोगों पर मकान अलॉटमेंट रद्द होने की तलवार लटक रही है। उन्होंने मांग की कि सीएचबी अलाटियों को मालिकाना हक़ भी दें। उनका कहना है कि सीएचबी में हजारों मकान लीज होल्ड पर हैं इन्हें फ्री होल्ड करने के बाद इनकी ऑनरशिप ट्रांसफर होनी चाहिए।