पिंजौर, 26 फरवरी (निस)
ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर परवीन चौधरी ने पिंजौर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक ली जिसमें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शेड्यूल एच 1, नारकोटिक दवाओं की खरीद, ब्रिकी के रिकॉर्ड को हर माह की 2 तारीख तक विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। परवीन चौधरी ने कहा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य की कोई दवा बाजार में उपलब्ध हो तो तुंरत सूचित करे ताकि रोगियों को उच्च गुणवत्ता की दवाइयां उचित मूल्य पर ही उपलब्द्ध हों। उन्होंने कहा बिना बिल के कोई भी दवा न खरीदें न बेचें। केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान मोहिंदर कक्कड़ ने ओषधि मुख्यालय से आए आदेशों की पालना करने का आश्वासन दिया। बैठक में अनुराग अग्रवाल महासचिव, केके खन्ना, भरत ठुकराल, दलजीत भसीन, प्रिन्स अरोड़ा, मनीष बत्रा आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।