राजीव तनेजा/निस
मोहाली 17 सितम्बर
बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे जनता चौक, खरड़ में शर्मा अस्पताल के मालिक के भाई अरुण पर गाड़ी में आए 5 व्यक्तियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों की ओर से अरुण पर 7 फायर किए गए जिनमें से 2 गोलियां उसकी टांगों पर और बाकी की गोलियां खिड़की-दरवाजों पर लगी। ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हमलावर फरार हो गए। हमले की सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें गोलियां चलाने से पहले हमलावर अरुण से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। घायल अरुण को तुरंत पीजीआई ले जाया गया। एसएचओ सिटी खरड़ भगवान सिंह ने बताया कि अरुण के भाई का सिविल हॉस्पिटल के ठीक पीछे शर्मा अस्पताल है। अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अरुण शर्मा के बेटे की कुछ युवकों से पुरानी रंजिश चल रही है ,जिसके चलते बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 3 बजे पांच युवक गाड़ी में अरुण के घर बेटे से बदला लेने पहुंचे थे। हमलावरों द्वारा बार-बार डोर बेल बजाने पर जब अरुण घर से बाहर निकले तो युवकों ने उन्हें उनके बेटे को घर से बाहर बुलाने के लिए कहा लेकिन अरुण ने हमलावरों से कहा कि उन्होंने जो बात करनी है उनसे करें बेटा बाहर नहीं आएगा , जिसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और गोलियां मारकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अरुण के बेटे से भी पूछताछ कर रही है।