पंचकूला/चंडीगढ़, 30 अप्रैल (नस)
कोरोना संक्रमण के चलते जिले में रोजाना लगभग दो हजार आरटीपीसीआर टेस्ट सिविल अस्पताल, सेक्टर 6 की मोलीक्यूलर लैब में किए जा रहे हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी आईसीएमआर पोर्टल पर हर एक या दो घंटे में अपलोड करने में मदद मिल सकेगी। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार को लाल पैथ लैब फाउंडेशन ने लैब उपकरण, किट और आईसीएमआर पोर्टल सॉफ्टवेयर डोनेट किया है। मोलीक्यूलर लैब इंचार्ज डॉ नीरज अरोड़ा ने बताया कि लाल पैथ लैब फाउंडेशन द्वारा जरूरी लैब उपकरण, किट और आईसीएमआर पोर्टल सॉफ्टवेयर डोनेट करने से उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी आईसीएमआर पोर्टल पर हर एक या दो घंटे में अपलोड करने में मदद मिल सकेगी। पहले इस रिपोर्टिंग कार्य को करने में काफी समय लगता था अब रिपोर्ट टाइम भी कम होगा।