पंचकूला, 12 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा की गठबंधन सरकार कालोनियों को नियमित करने व अन्य विकास के मामलों में कालका, पिंजौर, जिला पंचकूला में भेदभाव कर रही है। यह आरोप लगाते हुए हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है लेकिन पिंजौर, कालका की लगभग 80 कॉलोनियों सहित जिला पंचकूला की किसी भी अवैध कालोनी को नियमित नहीं किया। प्रशासन ने पंचकूला की गांव छोटा भैंसा टिब्बा, एसबीआई एम्पलाइज एंड एसोसिएशन सोसाइटी, मानव कॉलोनी, चंडीकोटला कॉलोनी, चंडीमंदिर कॉलोनी सहित 6 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था जिन्हें सरकार ने रिजेक्ट कर दिया। पिंजौर, कालका की लगभग 80 कालोनियों को अवैध घोषित किया हुआ है । इनमें रहने वाले लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स, स्ट्रीट लाइट टैक्स आदि वसूला जा रहा है लेकिन जब बात मूलभूत सुविधाएं देने की आती है तो सरकार अवैध कॉलोनी बताकर लोगों को सुविधाओं से वंचित कर रही है। जबकि सभी कालोनियां सरकार द्वारा नियमित किए जाने वाली सभी शर्तों को पूरा करती है। बंसल ने कहा कि जनवरी 1996 में पिंजौर को नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया गया था। लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद अब यहां विकास होगा लेकिन कालोनियों को नियमित नहीं किया गया जिससे क्षेत्र वासियों में सरकार के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है।