चंडीगढ़, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा सफाई व अन्य कर्मियों को दी गई जीपीएस घड़ियों के संबंध में सदन द्वारा गठित कमेटी की आज निगम भवन में बैठक हुई। कमेटी के सदस्य व मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन के इग्ज़ामिनर,लोकल फंड्स अकाउंट्स द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों की तनख़्वाह को रोक लिया गया था व कहा था कि जब घड़ियों का उपयोग नहीं हो रहा तो 17.50 लाख का किराया क्यों दिया जा रहा है ।
ज्ञात रहे कि निगम के सफाई कर्मचारी पहले से ही इन घड़ियों का विरोध कर रहे हैं। आज की बैठक में सचिन लोहटिया, पार्षद आशा जसवाल एवं राजेश कुमार के अतिरिक्त निगम के अफसरो में अनिल गर्ग अतिरिक्त कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा, एमओएच अमृत पाल वडिंग आदि उपस्थित रहे।