पंचकूला, 28 मई (हप्र)
सेक्टर 26 स्थित सामुदायिक केंद्र अब वीर सावरकर सामुदायिक केंद्र के नाम से जाना जायेगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और सेक्टर 26 के कम्युनिटी सेंटर का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर किया।
सेक्टर 26 सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है। उनकी घोषणा के अनुरूप कई सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों नाम पर किया जा चुका है और इसी कड़ी में आज सेक्टर 26 के सामुदायिक केन्द्र का नामकरण क्रांतिकारी वीर सावरकर के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि हर सामुदायिक केन्द्र में शहीदों की बायोग्राफी पर आधारित पुस्तकें रखी जाएंगी। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, लेखक एवं साहित्यकार प्रोफेसर एमएम जुनेजा, जसवीर गोयत, पार्षद संदीप शाही, सोनिया सूद, हरेन्द्र मलिक, सलीम खान, सुरेश वर्मा व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
बच्चों को दें अच्छे संस्कार
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बच्चों के संस्कार उनके माता-पिता से शुरू होते हैं। यदि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो वे आगे जाकर देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। गुप्ता आज सेक्टर 12 स्थित सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पेरेंट-टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।