पिंजौर, 13 सितंबर (निस)
पिंजौर-कालका-परवाणू बाईपास निर्माण के लिए लगभग 12 वर्ष पूर्व एनएचएआई ने भूमि का अधिग्रहण किया था लेकिन चोंणा चौक पिंजौर के निचली ओर शशि चौहान नामक महिला को अभी तक अधिग्रहण की गई अपनी खसरा नंबर 371 भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। शशि चौहान ने कहा कि एनएचएआई ने बड़े-बड़े पत्थर लगाकर उनका एवं खेतों की ओर जा रहा किसानों का रास्ता तक रोक दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मुआवजे के लिए एनएचएआई के विरुद्ध अदालत में मामला विचाराधीन है। विभाग उस पर केस वापस लेने और दबाव बनाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने कहा कि किसान सोमवार को इस विषय में उपायुक्त से मिलने जाएंगे।