पंचकूला/चंडीगढ़, 17 दिसंबर (नस)
मेयर के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में उपिंदर कौर आहलूवालिया ने पूरी लगन और दक्षता के साथ पंचकूला वासियों की सेवा की थी। यह बात बृहस्पतिवार को सेक्टर 21 में हुई पब्लिक मीटिंग के दौरान हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कही। वे वार्ड नंबर 13 से पार्टी के उम्मीदवार नवीन बंसल के मतदान कार्यालय के शुभारम्भ के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मेयर पद की प्रत्याशी उपिंदर कौर आहलूवालिया का लंबा अनुभव और प्रशासनिक कर्तव्यों को निभाने की उनकी क्षमता उन्हें पंचकूला नगर निगम के मेयर के लिए स्पष्ट व बेस्ट चॉइस बनाती है। उपिंदर आम जनता के विकास और कल्याण के लिए कोई समझौता नहीं करतीं। उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में हर कोई जानता है। उपिंदर ने पंचकूला में कुंडी और महेशपुर गांवों में भी जनसभाओं को संबोधित किया जहां उन्होंने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी।
रितु ने किया डोर टू डोर प्रचार
निकाय चुनाव में वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी रितु गोयल ने सेक्टर 18 के निवासियों से डोर टू डोर कैंपेनिंग की। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एमआर राना, विशाल, मनोज अग्रवाल, गिरधर, प्रमोद वत्स, केएल भाटिया के साथ साथ सैकड़ों इलाका निवासियों ने उनका समर्थन किया। रितु गोयल ने सभी सेक्टर वासियों को उनकी समस्याओं का निवारण करने के हरसम्भव प्रयास का वादा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले इलेक्शन में उन्हें व मेयर के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल को समर्थन दिया जाए।
भाजपा के विकास कार्यों का खुद श्रेय ले रही कांग्रेस: ज्ञानचन्द
पंचकूला नगर निगम के 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार प्रचार की आड़ में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा पंचकूला में एक बयान देकर भाजपा के निशाने पर आ गई हैं। आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस गलत बयान देकर भाजपा के विकास कार्यों का श्रेय खुद को देकर अपने प्रत्याशी के लिए वाहवाही बटोर रही है। बीते दिन कुमारी सैलजा ने यहां कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी उपिंदर आहलूवालिया के समर्थन में बयान दिया था कि कांग्रेसकाल में एनएच 73 का निर्माण हुआ और पंचकूला में बनाया जा रहा निफ्ड कांग्रेस की देन है। गुप्ता ने सैलजा के इन बयानों को गलत बताया है।