चंडीगढ़/ पंचकूला, 20 अगस्त (नस)
शुक्रवार को चंडीगढ़ में 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की पीजीआई में मौत हो गई। सेक्टर 45 निवासी महिला गुर्दों और सांस रोग से पीड़ित थी। शहर में अब तक 812 रोगियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में लिए सैंपलों में से 5 रोगी संक्रमित पाए गए। जिनमें से सेक्टर 2, 15, 16, 20 और सेक्टर 45 में एक-एक रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय अलग-अलग अस्पतालों में 43 सक्रिय रोगियों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को आइसोलेशन में पिछले 10 दिन रह कर स्वस्थ हुए 5 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना शून्य रहा अम्बाला, कोई डिस्चार्ज भी नहीं
अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला में बीते 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। इस दौरान किसी उपचाराधीन मरीज को डिस्चार्ज भी नहीं किया गया। अब जिले में एक्टिव कोरोना के 7 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 1 कोविड अस्पताल में तथा शेष 6 होम आइसोलेशन में हैं।
पंचकूला में 4 पाजिटिव केस
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : पंचकूला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4 पाॅजिटिव केस सामने आए जिनमें जिले के 3 और एक बाहरी मरीज है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका से 22 वर्षीय युवती, एमडीसी से 44 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 12ए से 10 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें आइसोलेट किया गया। विभाग की ओर से जिले में बीते 24 घंटों में सामने आए 735 लोगों सैंपलों की जांच की थी। फिलहाल 10 सक्रिय मरीज उपचाराधीन हैं।