चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)
नगर निगम के कर्मचारियों को आश्वासन देने के बावजूद आज निगम ने जीपीएस युक्त घडि़यों को वापस लेने की बजाय मोबाइल एप की लांचिंग की जिसके माध्यम से कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज की जायेगी। घड़ियों पर लगे जीपीएस सिस्टम से यह एप ट्रैक करेगी।
अभी कुछ दिन पहले ही इन घड़ियों को लेकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल की थी। पूर्व महापौर अरुण सूद ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह निगम सदन की बैठक में इस संबंध में एजेंडा लायेंगे व इन घड़ियों को वापस लिया जायेगा। गत 29 अक्तूबर को बैठक में उस पर विचार के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया।
आज इस कमेटी की पहली बैठक हुई व उसमें घड़ियों पर विचार करने की बजाय इस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मोबाइल एप की लांच की गई। बैठक में दो पूर्व महापौर और सदस्य पार्षद राजेश कुमार कालिया, आशा जसवाल से लेकर मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया ने भाग लिया।
इस संबंध में पूर्व महापौर राजेश कालिया ने कहा कि वह निगम की सेनीटेशन कमेटी को भ सूचना नहीं दी गई कि कोई मोबाइल एप लांच की गयी है। वह सदन बैठक में यह मसला उठायेंगे।