चंडीगढ़/पंचकूला, 30 जून (नस)
नगर निगम, चंडीगढ़ द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था कायम रखने के मकसद से अब तमाम पार्षदों के पास खुद के कर्मचारी होंगे। बुधवार को निगम की सेनिटेशन कमेटी की बैठक में पार्षदों को कर्मचारी मुहैया करवाने समेत जीपीएस घड़ियों की रिपेयर और रखरखाव के साथ साइकिल रेहड़ियों के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता भरत कुमार ने की। बैठक में कमेटी के सदस्य शक्ति प्रकाश देवशाली, आशा जायसवाल, चरणजीव सिंह, फर्मिला, डा. अमृत वड़िंग मौजूद रहे।
नगर निगम की बीते दिन हुई सदन बैठक में उठे मुद्दों पर सेनिटेशन कमेटी ने विचार साझा किए। बैठक में खासतौर पर कर्मचारियों की जीपीएस घड़ियों पर खुलकर बहस हुई थी और इन कर्मियों की रुकी हुई सेलेरी जारी करने पर विचार हुआ था।
आज बैठक में सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों को जीपीएस घड़ियों की रिपोर्ट देखकर जल्द वेतन जारी करने पर विचार किया गया। बैठक में जीपीएस घड़ियों की मरम्मत के अलावा इनके रखरखाव पर भी बात हुई। सफाई कर्मचारियों की लोकेशन को जानने और सफाई कर्मियों की अटेंडेंस के मद्देनजर इन घड़ियों के रखरखाव की जिम्मेदारी तय की जानी है। बैठक में पार्षदों को कर्मचारी मुहैया करवाने के प्रस्ताव पर कमेटी के सदस्यों में खुलकर चर्चा हुई। पार्षदों को अपने वार्डों में साफ-सफाई करवाने और लोगों की शिकायतों के मद्देनजर तुरंत कार्यवाही करने के लिए कर्मचारी मुहैया कराने को अनिवार्य बताया गया। सेनिटेशन कमेटी ने शहर में सफाई के लिए 200 साइकिल कार्ट और 50 हैंड कार्ट को मंजूरी देने पर विचार किया।