चंडीगढ़/पंचकूला, 11 अगस्त (नस)
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के साथ बुधवार को पार्षदों की बैठक हुई। जिसमें वार्ड-22 से संबंधित एवं चंडीगढ़ शहर के अन्य मुद्दों पर पार्षद देवेश मोदगिल ने अपनी मांग उठाई। बैठक में मेयर रविकांत शर्मा सहित निगम प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
देवेश मोदगिल ने कहा कि चंडीगढ़ में यातायात सुविधा के लिए पिछले 10 वर्षों से लंबित पड़ी मांग को पूरा करने के लिए चंडीगढ़ में मेट्रो लाई जाए। पार्षद देवेश मोदगिल ने सेक्टर-47 में चंडीगढ़ के पहले बैंक्वेट हॉल के लिए प्रशासन से पैसों की मांग की। बैठक में तय हुआ कि नगर निगम उसे पीपी मोड पर बनाए। देवेश मोदगिल ने सलाहकार से कहा कि दक्षिण सेक्टर में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आवास में आवश्यकता आधारित परिवर्तनों का एकमुश्त निपटान और नियमितीकरण कर के लोगों को राहत दी जाए। सेक्टर-48 से लेकर 51 तक की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में पानी के बिलों पर कमर्शियल शुल्क माफ करने के संबंध में अधिसूचना जारी की जाये। आंतरिक विकास, लीज होल्ड, फ्री होल्ड और कंपलीशन सर्टिफिकेट के मुद्दों को तत्काल प्रभाव से हल करें। काली बाड़ी लाइट प्वाइंट सेक्टर-47 से सेक्टर-48 ए एयरपोर्ट रोड के प्रवेश द्वार तक दोनों ओर सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाए। सेक्टर-47 सी एंड डी में लटके बिजली के तार ठीक किये जायें और ईडब्ल्यूएस क्वार्टर पर भी उन्हें ठीक कर के लगाया जाए।