पिंजौर, 24 जुलाई (निस)
कालका रेलवे वर्कशॉप एनआरएमयू ब्रांच ने शनिवार को कालका में निरीक्षण पर आए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को ज्ञापन देकर रेलवे वर्कशॉप में रेल कर्मियों के लिए स्थाई वर्कलोड उपलब्ध करवाने की मांग की। वर्कशॉप ब्रांच सचिव पुष्पिंदर शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, कमल कुमार, गगनदीप, चौधरी प्रकाश चंद, संजीव कोहली ने ज्ञापन में कहा कि वर्कलोड न होने से रेल कर्मियों में रोष है। उन्होंने वर्कशॉप में रिक्त पदों को तुंरत भरने की मांग की। प्रदीप कुमार ने बताया कि कालका रेलवे अस्पताल पर 1500 रेल कर्मी निर्भर हैं लेकिन यहां लैब टेस्टिंग जैसी छोटी सुविधा नहीं है। यहां पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जायें।
‘रेलवे कालोनी में पेयजल समस्या का हो स्थाई समाधान’
पिंजौर (निस) : यूआरएमयू कालका-शिमला-चंडीगढ़ ब्रांच सचिव एंव मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने शनिवार को कालका रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को ज्ञापन देकर कालका ब्राडग्रेज, नैरोगेज रेलवे कालोनियों में गत कई वर्षों से जारी पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग की। जीएम गंगल कालका-शिमला रेल सैक्शन पर कालका, जाबली रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे थे उनके साथ डीआरएम अंबाला गुरिन्द्र मोहन सिंह, सिनियर डीसीएम पीयुष प्रूथी सहित अन्य अधिकारी भी थे। ज्ञापन में अशोक कुमार नेकालोनी में पेयजल सप्लाई के लिए एक ट्यूबवैल लगवाने और जर्जर हो चुके रेल क्वाटरों की रिपेयर करने की भी मांग की। वहीं कालका में एक पुरुष डाक्टर नियुक्त करने की भी मांग की।