चंडीगढ़, 4 अगस्त (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ के सेक्टर 13 (मनीमाजरा) में मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वार्ड नंबर 25 को दो भागों में बांट कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को अलग-अलग किया जाये। एसोसिएशन का कहना है कि दोनो क्षेत्रों की आवश्यकतायें अलग-अलग हैं अतः एक साथ एक ही योजना पर दोनों का विकास सम्भव नहीं है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) गुरसेवक सिंह ने कहा कि मौजूदा वार्ड 25 में एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र है और दूसरी तरफ, माडर्न हाउसिंग काम्पलेक्स, राजीव विहार, उप्पल मार्बल आर्क जैसा आधुनिक एरिया है। उनका कहना था कि विभाजन के बिना यहां बस शैल्टर और ई-संपर्क केंद्रों के निर्माण सहित कई विकास कार्यों में अनावश्यक देरी हुई है। आरडब्ल्यूए के महासचिव एसए कुरैशी ने कहा कि उनके वार्ड के सभी पार्षद मनीमाजरा गांव से हैं अतः मनीमाजरा के शहरी हिस्सों की उपेक्षा हो रही थी।