मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 फरवरी (हप्र)
शेयरवाइज रजिस्ट्री फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने एडवाइजर से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि शहर में शेयरवाइज रजिस्ट्री को बंद हुए लगभग एक वर्ष पूरा हो चुका है और ऐसे में शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी का शेयर न बेच सकने की स्थिति में अत्यंत दुविधा व अनिश्चितता में जी रहे हैं। चंडीगढ़ शेयरवाइज प्रॉपर्टी संगठन ने शुक्रवार को शहर के उन रेजिडेंट्स को साथ लेकर नवनियुक्त एडवाइजर राजीव वर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एडवाइजर राजीव वर्मा ने उन्हें बताया कि समस्या गम्भीर है व अब मेरे संज्ञान में आयी है। एडवाइजर ने बताया को उनकी कोशिश है कि हरसंभव सभी अफसर आमजनों से मिलकर उनके सभी मसले हल करें । इस मौके पर हरपाल सिंह, गौरव कंसल, पूजा कपूर, आईएन गैंडर, पंकज मोहन, भारत भूषण मदान, सुरिंदर शर्मा , भूपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।