पिंजौर, 5 नवंबर (निस)
ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजौर, कालका के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा विधायक कालका से मुलाकात कर एचएमटी के बंद पड़े ईईएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खाली बिल्डिंग में लगभग सवा दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत भगवान श्री परशुराम सरकारी गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शीघ्र शुरू करवाने कि मांग की। ब्राह्मण सभा प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि सभा की मांग पर मुख्यमंत्री ने 12वीं तक के बंद पड़े हिंदी स्कूल की खाली बिल्डिंग में सरकारी गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगवान परशुराम के नाम स्वीकृत करके शिक्षा निदेशालय को तत्परता से कार्यवाही करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल शुरू करवाने बारे शीघ्र कार्यवाही करने का पत्र जारी किया था। स्कूल हरियाणा बिल्डिंग कोड की सभी शर्तें पूरी करता है। एचएमटी ने शिक्षा विभाग को पत्र में बताया था कि स्कूल के चार कमरों में एनडीआरएफ की टीम ठहरी हुई है पहले उसे दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जाए। ब्राह्मण सभा ने उपायुक्त से कई बार स्कूल शीघ्र शुरू करवाने की मांग की थी। गौरतलब है कि ब्राह्मण सभा की मांग पर जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ को एचएमटी की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के आदेश 6 महीने पूर्व दिए थे। शमशेर शर्मा ने बताया कि सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और डीसी पंचकूला को स्कूल शुरू करवाने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान शमशेर शर्मा के साथ पूर्व प्रधान राजबीर भारद्वाज, रतन शर्मा, कर्मपाल, राजेश, डीडी तिवारी, हरि भगवान, राकेश आशुतोष कौशल, धनीराम, सुशील पाठक, अनिल शर्मा, रंजय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।