मोरनी, 30 सितंबर (निस)
बिजली के बिल समय पर नहीं बंटने व बिल लेने वाले कर्मचारी समय पर नहीं आने के कारण उपभोक्ताओं ने विभाग के पावर हाउस, मोरनी पर बृहस्पतिवार को रोष प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली बिल भरने की अंतिम तारीख पर भी बिल नहीं पहुंचते।
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को बिल भरने की अंतिम डेट है और वह आज दूर-दराज के इलाकों से कई-कई किलोमीटर आकर मोरनी पावर हाउस पर बिल भरने के लिए आए हुए थे मगर विभाग द्वारा जिस कंपनी काे बिल भरने का ठेका दिया हुआ है, उसके कर्मचारी दोपहर 11 बजे तक बिल भरवाने नहीं आए थे। उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि कर्मचारी हर माह इसी प्रकार लापरवाही करते हैं और समय पर बिल काउंटर पर नहीं पहुंचते। कई बार समय पर बिल नहीं भरे जाते जिस कारण उपभोक्ताओं को पेनल्टी लगती है। इलाके के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों से मांग की कि विभाग अपना कर्मचारी बिल एकत्रित करने के लिए भेजे ताकि उपभोक्ताओं को दिक्कत न आए।
क्या कहते हैं एसडीओ
निगम के एसडीओ योगेश कुमार ने कहा कि बिजली का बिल भरने का ठेका निजी कंपनी को दिया हुआ है। यदि कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते तो उपभोक्ता बिजली का बिल ऑनलाइन भरें ताकि समय की बचत हो सके और लोगों को घंटों बिल भरवाने के लिए समय खराब न करना पड़े।