मोहाली, 1 जुलाई (निस)
जिला मोहाली में बृहस्पतिवार को डॉक्टरों ने डॉक्टर्स डे काले दिवस के तौर पर मनाया। अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से डॉक्टरों का एनपीए 25 फीसदी से कम करके 20 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कई तरह की छेडख़ानियां वेतन से की गई है। अगर वेतन विसंगतियों को दूर न किया गया तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जा सकता है। उधर रोटरी क्लब डेराबस्सी ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। सीनियर मेडिकल अफसर डा़ विजय भगत, डा़ एचएस चीमा, डा़ विक्रांत नागरा, डा़ तरणजोत कौर, डॉ़ मनप्रीत कौर को सम्मानित किया गया।
पीजीआई निदेशक को सम्मान से नवाजा
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : पीजीआई निदेशक प्रो. जगत राम को आज डॉक्टर्स डे पर शहर के सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने सम्मानित किया। महामारी के दौरान पीजीआई द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए चेयरपर्सन सुरिंदर वर्मा ने प्रो. जगत राम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रो. जगत राम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस समय जब कोविड के मामले सबसे कम हैं हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। सब टीकाकारण करवायें।
स्पीकर ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
पंचकूला (ट्रिन्यू) : डाॅक्टर्स दिवस पर आज हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-15 में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। आयोजन भाजपा मेडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया। गुप्ता ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट बांटे। 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यहां आईएमए पंचकूला के प्रधान राजीव आर्य, मेयर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा मैडिकल सेल के संयोजक आशीष गुलेरिया, विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी निलिमा सहित रक्तदाता उपस्थित थे। वहीं डाक्टर्स डे पर प्रयोग फांउडेशन द्वारा आज वुर्चअल प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। फांउडेशन अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्राइवेट डेंटल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंचकूला तथा ट्राईसिटी के चिकित्सकों को संबोधित किया।
पीडीपीए अध्यक्ष डॉ. विमल कालिया ने भी विचार रखे। फांउडेशन महिला विंग अध्यक्ष डॉ.कविता शर्मा ने बताया कि डॉ.रोहित साहनी, हिमांशु गुप्ता, विकास शर्मा, नीलम शौरी, अक्षय घई, राहुल वशिष्ठ के अलावा मोहाली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अशोक वढेरा आदि को सम्मानित किया। वहीं हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने सेक्टर 12 की डिस्पेंसरी में चिकित्सकों का अभिनंदन किया।
आयुर्वेद गुरु मनीष ने डॉक्टरों को किया सम्मानित
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चिकित्सक दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को आयुर्वेद विशेषज्ञ गुरु मनीष ने आज क्रोनिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 6 रोगियों का सफल इलाज करने वाले डाक्टरों को सम्मानित किया। चंडीगढ़ सेक्टर 27 में स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में गुरु मनीष के साथ आयुर्वेद के उपचार से स्वस्थ हुए सभी रोगी उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु मनीष के साथ डॉ़ चंदन के़ कौशल (सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद एवं यूनानी ड्रग ऑफिसर), डॉ़ अक्षय कौशल, डॉ़ सुयश पी़ सिंह, डीएनवाईटी, पीजीडीआईपी और डॉ़ अवीरा गौतम एमडी, मौजूद थे। इन डाक्टरों को विशेषज्ञ मनीष ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय जड़ी-बूटी आधारित चिकित्सा प्रणाली होने के साथ ही सबसे पुरानी पद्धति भी है, जिसमें कई पुरानी से पुरानी बीमारियों को ठीक करने की शक्ति है। यह किडनी फेलियर, लिवर की बीमारी, हाइपरटेंशन,डायबिटीज, अस्थमा के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी प्रभावी साबित हुई है।