मोहाली 28, अक्तूबर (निस)
मोहाली के गांव बलौंगी में दो दिनों से पीने वाले पानी की सप्लाई नहीं हो रही। पानी न आने के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि त्योहारों के समय में इस तरह पानी की दिक्कत से वह बहुत परेशान हैं। खाने की बस्तुएं के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं उपर से पानी भी पैसों से खरीदना पड़ रहा है। इस वजह से बजट बिगड़ रहा है, क्योंकि पानी के टैंकर 400 से 500 रुपये में मंगवाने पड़ रहे हैं। लोगों ने डीसी ईशा कालिया से गुहार लगाई है कि पानी का प्रबंध किया जाए। गांव बलौंगी निवासी राकेश शर्मा, शुशांक, राहुल, प्रदीप आदि ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में पीने वाले पानी की सप्लाई न होने के कारण गांव निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश शर्मा ने कहा कि वैसे तो पानी की सप्लाई होती ही नहीं अगर पानी आता है तो सिर्फ 10 मिनट के लिए।
लोगों ने बताया कि पानी की सही तरीके से सप्लाई न होने के लिए वाटर सप्लाई की व्यवस्था देखने वाला ऑपरेटर जिम्मेदार है।
पानी सप्लाई देखने वाला ऑपरेटर छुट्टी पर
इस संबंधी संपर्क करने पर गांव के सरपंच और ग्रामीण जल आपूर्ति कमेटी के चेयरमैन बहादर सिंह ने कहा कि पानी सप्लाई देखने वाले ऑपरेटर बेवक्त पानी की सप्लाई छोड़ने का मामला उनके ध्यान में नहीं है। पिछले दो दिनों से ऑपरेटर डेंगू के कारण बीमार है और एक ऑपरेटर छुट्टी पर है। इस कारण यह समस्या आ रही है। लेकिन इस समस्या का दूर किया जाएगा।