पंचकूला, 21 नवंबर (हप्र)
यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कैमरों के माध्यम से मोबाइल फोटो क्लिक ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के माध्यम से चालान काटे जा रहे हैं। एसीपी ट्रैफिक पंचकूला सुखरपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करने वाले चालकों व वाहन मालिकों के मोबाइल नबंऱ पर चालान की राशि भुगतान करने के लिए मोबाइल के माध्यम से मैसेज भेजा जाता है। जो व्यक्ति ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं कर रहे उनकी वाहन नवीनीकरण से सबंधित सेवाएं बंद की जा रही हैं। संबंधित व्यक्ति जब तक ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं करता तब तक वह अपने वाहन रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण, बीमा, प्रदूषण पत्र, दूसरे व्यक्ति के नाम पर दोबारा रजिस्ट्रेशन इत्यादि सेवाएं नहीं ले सकता। एसीपी ट्रैफिक पंचकूला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पहले अपने वाहन का ऑनलाइन चालान चेक कर लें।