पंचकूला, 22 मई (ट्रिन्यू)
चंडीमंदिर में एजुकेशन सिटी के निर्माण के लिए सेना और वन विभाग ने ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) दे दिया है। सेना ने पंचकूला नगर निगम को चंडीमंदिर कंटोनमेंट एरिया की दीवार से 100 मीटर का गैप छोड़कर निर्माण करने की मंजूरी दे दी है।
आज महापौर कुलभूषण गोयल ने साइट का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश वाल्मीकि व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर ने निर्माण शुरू करने से पहले वन विभाग से एनओसी लेने की शर्त रखी थी। अब वन विभाग से से भी निर्माण कार्य शुरू करने की इजाजत मिल गई है। उन्होंने बताया कि सेना की ओर से भी एनओसी दे दिया गया है जिसके बाद अब सोमवार से सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 से अढ़ाई किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क बनने के बाद जल्द ही भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा जाएगा और फिर अलग-अलग शिक्षण संस्थानों को जगह अलाट की जाएगी।
महापौर ने बताया कि एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोले जाने से ट्राइसिटी व पंचकूला के आसपास के जिलों के बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि एजुकेशन इंस्टीट्यूट के आसपास ही एक झील का निर्माण भी किया जाना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ही वहां पर होटल का निर्माण भी किया जायेगा जिससे कि पर्यटक वहां ठहर सकें।
वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश वाल्मीकि के अनुसार यहां एजुकेशनल इंस्टीच्यूट बनने से शहर और आसपास के इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और वे सभी यहीं इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, ला, आर्किटेक्चर एजुकेशन के कोर्स कर सकेंगे। इस मौके पर मेयर के साथ गुरचरण, धर्मपाल शर्मा, एमई राजकुमार, पटवारी सुरजीत भी मौजूद रहे।