अम्बाला शहर, 5 दिसंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर आज अम्बाला के कई गांवों में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति अडानी और अंबानी के पुतलों को आग के हवाले किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को किसान और खेती को समाप्त करने वाला बताया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने हाल ही में लागू किए गए तीनों कृषि बिलों को वापस नहीं लिया तो वे बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। आज गांव जलबेड़ा में राजेंद्र कुमार, लखविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, राहुल कुमार, सुखदेव सिंह आदि ने 1 पुतले पर तीनों के नाम निखकर आग के हवाले किया और किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध को तुरंत समाप्त करवाने की मांग की। इसी प्रकार खुड्डा कलां सहित सपेहड़ा, गरनाला ओर पंजोखडा में किसानों ने इसी प्रकार पुतले जलाकर अपना विरोध जताया।
पंचकूला में स्वास्थ्य कर्मियों का रोष मार्च
पंचकूला (ट्रिन्यू) : कृषि कानूनों को वापस करवाने के लिए आंदोलनरत किसानों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों ने आज रोष मार्च निकाला। मार्च के बाद कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने आकर कर्मचारियों से धक्कामुक्की की और दो कर्मचारी नेताओं को हिरासत कर लिया। पुलिस ने सीटू नेता अमरनाथ वर्मा और सकसं के जिला सचिव विजय पाल सिंह को हिरासत कर लिया। उसके बाद कर्मचारी सीटू की जिला प्रधान रमा की अध्यक्षता में सेक्टर 5 के थाने में पहुंचे और प्रदर्शन किया। उसके बाद कर्मचारी नेताओं को रिहा कर दिया गया।
मोमबत्तियां जलाकर किया समर्थन
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : आज सेक्टर 17 प्लाजा में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शहर की अलग अलग संस्थाओं, बुद्धिजीवियों, बच्चों व गावों के किसानों ने संघर्ष कर रहे किसानों के लिये मोमबत्ती जला कर मार्च किया और किसानों के लिये जय किसान के नारे लगाये। मार्च मे पंजाबी कलाकार गुरपरीत घुघी, सविता भट्टी, शहर के पूर्व सांसद हरमोहन धवन, पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल, पार्षद गुरबकश रावत, रविन्द्र कौर गुजराल, पूर्व मेयर सुभाष चावला, कमलेश बनारसी दास, गुरचरन दास काला, भूपेन्द्र बडहेडी, डीडी जिन्दल,पवन शर्मा, हरमोहिन्दर सिंह लक्की, शशि शंकर तिवारी सहित अनेक लोग शामिल थे।