पिंजौर, 9 सितंबर (निस)
पिंजौर रायतन क्षेत्र स्थित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पिंजौर-मल्लाह मार्ग पर सड़क किनारे जगह-जगह वन विभाग ने बंदरों को भिखारी न बनाने के बोर्ड लगाकर वानरों को खाना न देने की अपील की हुई है। बावजूद इसके प्रतिदिन लोग सेंचुरी में आकर बंदरों को खाना खिलाते हैं। बुधवार को बीड़ शिकारगाह में कुछ लोग खाना बंदरों को खाना खिला रहे थे। इसी तरह रोजाना कुछ लोग अपनी गाड़ियों में विशेष तौर पर बंदरों को खाना खिलाने आते रहते हैं।
लोग बंदरों को रोटी, बिस्कुट, चिप्स सहित अन्य फास्ट फूड भी खाने को दे रहे हैं, जिससे बंदर न केवल आलसी हो रहे हैं बल्कि बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं। यहां बंदर अब पेड़ों पर नहीं बल्कि सड़क किनारे बैठे रहते हैं। बंदरों का भोजन प्राकृतिक रूप से मिलने वाली जड़ी-बूटियां, फल, पेड़ों की हरी कोमल पत्तियां होती हैं लेकिन व्यक्ति अपनी आस्था के चलते इन्हें भोजन देकर इनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।