मोरनी, 1 जनवरी (निस)
खंड के गांव बाड़ीवाला में लगभग डेढ़ वर्ष की एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली। सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को कस्टडी में लिया। फिलहाल विभाग तेंदुए के मरने के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बाड़ीवाला के किसान सोहन लाल ने वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी कि उनके पशुबाड़े के साथ जंगल में एक तेंदुआ अचेत अवस्था में लेटा है। विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को मृतक पाया।
अधिकारियों के अनुसार इसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। डिप्टी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्याम सुंदर सहित अन्य अधिकारियों ने तेंदुए के शरीर पर एक बड़ा घाव भी पाया। लगता है कि किसी ने तेंदुए पर नुकीली वस्तु से वार किया है या फिर गोली मारी है।