चंडीगढ़/पंचकूला, 29 जुलाई (नस)
सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार मनीमाजरा थाना की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि बचाव पक्ष की तरफ से जसविंदर कौर को न्यायिक हिरासत के दौरान जेल में अलग सैल में रखने की मांग की गई थी जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया।
बुधवार को सीबीआई विशेष अदालत में अभियोजन पक्ष ने जसविंदर कौर से पूछताछ के दौरान मामले में साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त होने का दावा किया।
उधर बचाव पक्ष की तरफ से अदालत को बताया गया कि जसविंदर कौर को मामले में गलत फंसाया गया है।
बचाव पक्ष ने कहा कि जसविंदर कौर से रिश्वत की रकम बरामद नहीं की गई थी। सीबीआई ने पूर्व एसएचओ से रिकार्डिंग में आवाज को पुख्ता करने के लिए की गई पूछताछ के बारे में और सबूतों के बारे में अदालत को जानकारी दी। सीबीआई ने एक बिचौलिए को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद जसविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।